भोपाल। भोपाल और हैदराबाद के बीच एक बार फिर नियमित उड़ान शुरू हो गई है. जिसे पहले दिन ही अच्छा रिस्पांस मिला. इंडिगों ने फ्लाइट शुरु की है. पहले दिन इस 68 सीटर फ्लाइट में पहले दिन 54 यात्री सवार हुए और साथ ही लगभग इतने ही यात्री हैदराबाद से एक दिन पहले भोपाल पहुंचे. इस फ्लाइट को कुछ आपरेशनल कारणों से 31 अगस्त को प्रबंधन ने इसे बंद कर दिया था.
भोपालवासियों को इंडिगो की बड़ी सौगात, हैदराबाद के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरु
भोपाल और हैदराबाद के बीच इंडिगो ने एक बार फिर नियमित उड़ान सेवा शुरु कर दी है. जिसमें पहले ही दिन 68 सीटर फ्लाइट में 54 यात्री सवार हुए और साथ ही लगभग इतने ही यात्री हैदराबाद से एक दिन पहले भोपाल पहुंचे.
वर्तमान में भोपाल से हैदराबाद के लिए स्पाइस जेट की दो फ्लाइट्स चल रही थीं. वही इंडिगो की यह फ्लाइट शुरू होने के बाद फ्लाइट की संख्या तीन हो गई. इंडिगों की यह फ्लाइट भोपाल से हैदराबाद की फ्लाइट सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी और 12 बजकर 10 मिनिट पर हैदराबाद पहुंचेगी.
वहीं हैदराबाद से भोपाल के लिए फ्लाइट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर है, जो 9 बजकर 35 मिनिट पर भोपाल पहुंचेगी. इसके साथ ही फ्लाइट को मिल रहे रिस्पांस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोपाल से हैदराबाद का किराया अब 3293 रुपए हो गया है, जो बुकिंग शुरू होने के पहले करीब 1900 रुपए था.