मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों के बीच 'एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन' के लिए जद्दोजहद - adm dileep yadav

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच इसके इलाज में उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी नामक इंजेक्शन की मांग बढ़ने लगी है. ऐसे में लोगों को इंजेक्शन लेने में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है.

amphotericin-B injection
एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

By

Published : May 26, 2021, 1:08 PM IST

भोपाल।ब्लैक फंगस के इलाज के लिए उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी नामक इंजेक्शन की उपलब्धता में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. राजधानी में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 245 से अधिक हो गई है. जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 700 से ज्यादा है. ब्लैक फंगस का इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. भोपाल में इसके इलाज के लिये हमीदिया और एम्स अस्पताल में व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके लिए उपयोगी इंजेक्शन जुटाने के लिये परिजनों को अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एडीएम दिलीप यादव

एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की बढ़ती किल्लत
राजधानी में ब्लैक फंगस के लिए उपयोगी इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी की उपलब्धता को लेकर प्रशासन के सारे इंतजाम असफल होते नजर आ रहे हैं. इंजेक्शन के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां लोगों की लाइन लगी ही रहती है, जिनमें से कुछ गिने चुने लोगों को इंजेक्शन मिल पाता है और अधिकतर लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है. यहां बागसेवनिया के सर्वोदय मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस पर दोपहर 2 बजे से ही लोगों का पहुचना शुरू हो गया था. शाम-शाम होते-होते काफी लोग एकत्र हो गए थे. इस दौरान यहां किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही रखा गया. हालांकि, मौके पर पुलिस मौजूद थी. इसके बाद भी लोग इंजेक्शन के लिये परेशाना होते रहे.


ऊंट के मुंह में जीरा : Black Fungus और Corona की तैयारियों पर कोर्ट ने जताई चिंता, पूछा-कितने तैयार हैं आप


एडीएम से लोगों ने लगाई गुहार
बता दें कि मौके पर पहुंचे ADM दिलीप यादव ने डिस्ट्रीब्यूटर से भी बात की. इस दौरान उनके स्टॉक आदि को भी चेक किया. दरअसल, यहां इंजेक्शन की सप्लाई कम होने से सभी लोगों तक इनकी उपलब्धता नहीं हो पा रही है. मौके पर लाइन में लगे लोगों ने ADM से वितरण व्यवस्था को सही करने की गुहार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details