मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नेताओं से की चर्चा, कहा-370 हटाने के फैसले पर चलाया जाए अभियान - पूर्व सीएम उमा भारती भी मौजूद रही

भोपाल के बीजेपी मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की पदाधिकारी और सांसदों से चर्चा की, 370 पर संपर्क अभियान चलाए अभियान चलाने के दिए निर्देश.

अमित शाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Sep 21, 2019, 9:54 PM IST

भोपाल। बीजेपी मुख्यालय में 21 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारी और सांसदों से चर्चा की. इस कार्यक्रम बीजेपी के सभी सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में पूर्व सीएम उमा भारती भी मौजूद रही.

अमित शाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आने वाले दिनों की रणनीति तैयार की गई है, जिसमें खासतौर पर गांधी जी की 150 वीं जयंती की तैयारी और 370 को लेकर जागरूक अभियान चलाने की तैयारी की गई.

अमित शाह ने नेताओं से कहा गांधी जयंती पर 150 किलोमीटर की पदयात्रा करना है, साथ ही धारा 370 को लेकर सभी सांसदों को संपर्क अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए, जिसके तहत सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में 4 से 5 विशेष लोगों से संपर्क साधेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details