मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीए नेशनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सांसद आलोक संजर, दिग्विजय सिंह के भोपाल से चुनाव लड़ने पर दिया ये बयान

चार्टर्ड अकाउंटेंट की नेशनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सांसद आलोक संजर ने कहा कि जब कोई बड़ा कैंडिडेट सामने होता है तो उसे हराने में ज्यादा मजा आता है. उन्होंने दिग्विजय सिंह के भोपाल से लोकसभा चुनाव सड़ने पर यह कहा.

नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस।

By

Published : Mar 24, 2019, 7:45 PM IST

भोपाल। समन्वय भवन में दो दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आयोजन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद आलोक संजर ने दिग्विजय सिंह के भोपाल से चुनाव लड़ने पर कहा कि जब कोई बड़ा कैंडिडेट सामने होता है तो उसे हराने में ज्यादा मजा आता है.

नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस।

कॉन्फ्रेंस में देश भर के 600 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट ने हिस्सा लिया. भोपाल सांसद आलोक संजर कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी जैसे मामलों में CA का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसलिए कॉन्फ्रेंस रखी गई ताकि इस तरह की वर्कशॉप से देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सके, जिससे नए विषय निकल कर सामने आएंगे जिन्हें इंप्लीमेंट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जीएसटी पर बयान देते हुए कहा कि तत्काल में इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है लेकिन, धीरे-धीरे निदान हो रहा है. आने वाले समय में व्यापारियों को ही जीएसटी से सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

उन्होंने दिग्विजय सिंह के भोपाल से चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब सामने कोई बड़ा कैंडिडेट होता है तो उसे हराने में ज्यादा मजा आता है. भोपाल से बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर आलोक संजर ने कहा कमल सिंह, कमल यादव, कमल शर्मा, कमल ही कमल है. उन्होंने दावा किया है की लोकसभा चुनाव में बीजेपी कमल खिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details