भोपाल। प्रदेश में कमलनाथ सरकार को आए करीब 8 महीने हो गए है.कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला के बयान के बाद सियासत में गर्माई हुई है, विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सरकार के मंत्री अपने आप को भगवान समझ बैठे है. मंत्रियों के पास मिलने का समय नहीं है, मंत्रियों के बंगले पर उन्हें बेइज्जत होना पड़ रहा है, मुख्यमंत्री के अलावा कोई भी मंत्री काम नहीं कर रहा है,
सपा विधायक की सरकार से नाराजगी, मंत्री पीसी शर्मा ने कहा जल्द उनकी समस्याओं का होगा निराकरण
कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे सपा विधायक ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है उनका कहना है कि सरकार के मंत्री अपने आप को भगवान समझ बैठे हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का निराकरण किया जा रहा है. यदि समाजवादी पार्टी के विधायक की कोई समस्या है तो उसका भी निराकरण किया जाएगा.