भोपाल।कोरोना काल में जहां सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग प्रभावित हुआ है. अब जिस को पटरी पर लाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा तिथि और परीक्षा परिणाम की डेट भी घोषित कर दिए गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएंगी और इनके परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे. तो वहीं ऑनलाइन ही प्रवेश को लेकर भी 1252 महाविद्यालयों में छात्रों ने आवेदन किए हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के 1252 महाविद्यालय में प्रवेश के लिए करीब 412557 छात्रों ने पंजीयन कराया है. परीक्षा तिथि को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि सभी छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं घर भेजी जाएंगी, जिसे वह नजदीकी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा कर आएंगे और जल्दी उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.