'कोरोना' के बाद चीन में फैली नई बीमारी ने उड़ाई नींद, अलर्ट मोड पर मध्य प्रदेश, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी - चाइना निमोनिया को लेकर एमपी में अलर्ट
MP Alert China pneumonia: चाइना में बच्चों में फैले निमोनिया संक्रमण ने एक बार फिर कोरोना की तरह खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश शासन भी अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते अस्पतालों में कड़े निर्देश दिए हैं.
भोपाल। कोरोना के बाद चीन में अब बच्चों में इन्फ्लूएंजा का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जैसी तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी हॉस्पिटल्स में सर्दी, जुखाम, बुखार और फेफड़ों में जलन से जुड़े मामलों की निगरानी करने और रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल में जरूरी दवाइयों और इससे जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारी बोले-डरने की जरूरत नहीं, सतर्कता जरूरी:भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी कहते हैं कि ''फिलहाल अभी यहां इस तरह के केसेस नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है. चीन में जिस तरह से बच्चों में इन्फ्लूएंजा फैल रहा है और इसके जैसे लक्षण है, उसको देखते हुए सर्दी, खांसी और बुखार के गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों के सेंपल कराए जाएंगे.''
अस्पतालों में मशीनें दवाएं पहुंचाने के निर्देश: उधर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में आदेश जारी कर सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स में आने वाले सर्दी, जुकाम और बुखार के बच्चों के मामलों की रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं. ताकि ऐसे मामलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा सके. इसके साथ ही सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अस्पताल में बेड, स्टॉफ, जांच सुविधाएं, दवाओं का स्टॉक और इलाज में उपयोग आने वाले अन्य संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्थाएं करके रखें. स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सुदामा खाडे के मुताबिक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों, एम्स और अन्य अस्पतालों में नेबुलाइजर मशीन और उसकी दवाएं, श्वांस से जुड़ी दवाएं भी पहुंचाने के लिए कहा गया है.
इसलिए सर्तक हुआ विभाग:दरअसल चीन में अब बड़ी संख्या में बच्चों में तेज बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह से चीन के हॉस्पिटल्स में ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. कोरोना की शुरूआत भी चीन से ही हुई थी, इसको देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. केन्द्र सरकार ने 24 नवंबर को सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल्स और समुदाय केन्द्रों के स्तर तक पर भी किसी भी प्रकार की सांस से जुड़ी बीमारी, इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले रोगियों की निगरानी कर इसकी जानकारी केन्द्र सरकार के अधिकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल पर देनी होगी. पीड़ित रोगी के नाक व गले का स्वेब जांच के लिए पास के मेडिकल कॉलेज में भेजना होगा.