बीजेपी के 'बल्लेबाज' विधायक को मिली जमानत, लिखा- सत्यमेव जयते - undefined
2019-06-29 18:05:16
बीजेपी के 'बल्लेबाज' विधायक को मिली जमानत, लिखा- सत्यमेव जयते
भोपाल। इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिल गयी है. जमानत मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर सत्यमेव जयते लिखते हुए खुशी जताई.
आकाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर अपना एक फोटो डाला है, जिसमें वे हाथ जोड़े हुए हैं. आकाश के बगल में ही महादेव का फोटो लगा है. सबसे खास बात ये है कि फोटो के ऊपर बड़े अक्षरों में 'सत्यमेव जयते' लिखा है. ये ट्वीट आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद किया गया है.
इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक आकाश खुद को सत्यवादी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें निगम अधिकारियों से मारपीट के मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आकाश पिछले 5 दिनों से इंदौर जेल में बंद थे. आज जमानत मिलने के बाद रविवार को उनकी रिहाई हो जाएगी.
TAGGED:
akash vijayvargiya