मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच साल में 25 फीसदी गोशाला भी नहीं खोल पाएगी कमलनाथ सरकारः पूर्व मंत्री - BHOPAL NEWS

प्रदेश सरकार ने पांच सालों में एक हजार गोशालाएं खोलने का दावा किया है. जिस पर पूर्व पशुपालन मंत्री का कहना है कि पांच सालों में 25% गोशाला भी नहीं खोल पाएगी सरकार.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने साधा निशाना

By

Published : Oct 21, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST

भोपाल। गोवंश को लेकर प्रदेश की राजनीति में हमेशा गरमाहट रहती है. बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. हाल ही में आधुनिक गोशाला बनाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है. बीजेपी सरकार में पशुपालन मंत्री रहे अजय विश्नोई का कहना है कि कांग्रेस दावों के अनुरूप पांच साल में 25% गोशाला भी नहीं खोल पाएगी.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने साधा निशाना

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस की योजना को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि गोशाला को लेकर प्रदेश सरकार के पास कोई प्लान नहीं है, सरकार पांच सालों ने 25 फीसदी गोशालाएं भी नहीं खोले पाएंगे.

उन्होंने कहा कि गोशाला निर्माण के लिए बजट का प्रावधान तो कर दिया, लेकिन उसके संचालन की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की है. पांच सालों में ये योजना ब्लॉक स्तर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. बता दें कि कांग्रेस सरकार की एक हजार गोशालाएं खोलने का दावा राजनीति से कितना उपर उठकर है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details