भोपाल।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब मध्यप्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों से अपने चुनावी सफर का आगाज कर सकती है. एआईएमआईएम मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतार सकती है. खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों पर शीर्ष नेतृत्व की नजर है. असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी जिम्मेदारी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पार्षद सैयद मिनहाजुद्दीन को सौंपी है. मध्य प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नईम अंसारी प्रत्याशी की तलाश में जुट गए हैं.
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कराए जाएंगे सर्वे
एआईएमआईएम के मप्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नईम अंसारी ने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी संभावनाएं तलाश रही है. प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जल्द ही प्रारंभिक तौर पर सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के लिए पार्टी मुख्यालय हैदराबाद से पदाधिकारी मध्यप्रदेश में आएंगे. यदि सर्वे में जीत की संभावनाएं नजर आई,तो उम्मीदवारों को चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है.
ओवैसी लेंगे अंतिम फैसला