भोपाल। प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम (बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी) को शामिल किया है, जिसकी मंजूरी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल द्वारा दी गई है.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय करेगा परीक्षा का संचालन
इस साल कृषि विश्वविद्यालयों में पीएटी परीक्षा का संचालन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है. परीक्षा के आयोजन के लिए प्राप्त प्रस्ताव को सहमति दी जा चुकी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इस वर्ष परीक्षा में पुराने विषयों के साथ तीन नए विषयों को शामिल करने का आशय जताया था.
कृषि विश्वविद्यालयों में तीन नए पाठ्यक्रम शामिल