मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम शामिल, कृषि मंत्री ने दी मंजूरी

कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है. कृषि विभाग ने तीन नए पाठ्यक्रमों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है.

Agricultural universities have included three new graduate courses
स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम शामिल

By

Published : Jun 21, 2020, 2:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम (बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी) को शामिल किया है, जिसकी मंजूरी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल द्वारा दी गई है.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय करेगा परीक्षा का संचालन

इस साल कृषि विश्वविद्यालयों में पीएटी परीक्षा का संचालन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है. परीक्षा के आयोजन के लिए प्राप्त प्रस्ताव को सहमति दी जा चुकी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इस वर्ष परीक्षा में पुराने विषयों के साथ तीन नए विषयों को शामिल करने का आशय जताया था.

कृषि विश्वविद्यालयों में तीन नए पाठ्यक्रम शामिल

कृषि विश्वविद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और एग्रीकल्चर के विभिन्न समूहों के आधार पर विषयों का विभाजन था. अब एग्रीकल्चर, बायोलॉजी और केमिस्ट्री समूह को शामिल करते हुए तीन नए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं.

बीएससी कृषि, बीएससी वानिकी और बीएससी उद्यानिकी नाम से यह तीन नए पाठ्यक्रम इस वर्ष से शामिल हो जाएंगे. इन नए पाठ्यक्रमों की राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसा की गई थी.

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड करेगा परीक्षा आयोजित

तीन नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल के अप्रूवल के बाद ही परीक्षा की तैयारियां शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details