मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती ने पीएम मोदी को कहा छत्रपति, कांग्रेस ने बताया व्यंग - Umabharat

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती के ट्वीट पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. उमा भारती ने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति मोदी कहा है. जिसको कांग्रेस व्यंग बता रही हैं.

Congress targeted BJP
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

By

Published : Feb 12, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 6:16 PM IST

भोपाल। दिल्ली चुनाव के बाद भाजपा की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ऐसा ट्वीट किया है कि, कांग्रेस उनके ट्वीट को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है.

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

दरअसल उमा भारती ने चुनाव परिणाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति मोदी कहा है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद किए गए ट्वीट को कांग्रेस व्यंग्य बता रही है और कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा को विचार करना चाहिए कि पार्टी के अंदर कितनी आग धधक रही है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी में हाशिए पर चल रहे नेता, अब सीधे पार्टी के नेतृत्व को चुनौती देने लगे हैं.

उमा भारती के इस ट्वीट पर जहां बीजेपी ने चुप्पी साध ली है, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, 'उमा जी तो अपनी बेबाक बात कहने के लिए मशहूर हैं. वो अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने मोदी जी को इकलौता छत्रपति बताया है. यह एक तीखा व्यंग्य है.इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए कि, इतने बड़े- बड़े नेता जो भाजपा की आंतरिक परिस्थितियों से दुखी और परेशान हैं'.

Last Updated : Feb 12, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details