मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मई में शुरु होगी महाविद्यालयों के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया

प्रदेश के महाविद्यालयों में इस सत्र 2021-22 के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए कमर कस ली है. इसके लिए प्रदेश के महाविद्यालयों में मई महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो पाई थी.

bhopal news, higher education, bu
महाविद्यालयों के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया मई में होगी शुरु

By

Published : Mar 9, 2021, 3:31 AM IST

भोपाल। प्रदेश के महाविद्यालयों में अगले सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया मई माह में शुरू होगी. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले सत्र की प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर माह तक पूर्ण की गई थी. लेकिन सत्र 2021-22 के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बिना विलंब किए मई माह से प्रकिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

महाविद्यालयों के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया मई में होगी शुरु
  • मई माह में होंगे अगले सत्र के एडमिशन

प्रदेश के महाविद्यालयो में अगले सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया मई माह में शुरू की जाएगी. हर साल महाविद्यालयों में एडमिशन मई माह में प्रारम्भ होकर अगस्त माह में पूर्ण हो जाते है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते पिछले सत्र की एडमिशन प्रक्रिया दिसम्बर माह तक पूरी की गई थी. वहीं कई प्रोफेशनल कोर्सेस में जनवरी के आखरी माह तक प्रवेश पूर्ण हुए हैं वहीं सत्र 2021-22 में इस तरह का विलंब न हो, प्रवेश प्रक्रिया समय पर हो. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग मई माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

  • 2020-21 सत्र की प्रवेश की स्थिति

मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की कुल 1 लाख 67 हजार 360 सीटें है. जिनमें दिसंबर माह तक 2020-21 के लिए 1 लाख 20 हजार 108 सीटों पर एडमिशन पूर्ण हो चुके हैं. वहीं 47 हजार 252 सीटें छटवे चरण की कॉउंसलिंग के बाद भी खाली है. इसके साथ ही यूजी में 8 लाख 45 हजार 802 सीटें हैं. जिसमें 4 लाख 5 हजार 631 सीटों पर एडमिशन पूरे हो चुके हैं, जबकि यूजी की 4 लाख 40 हजार 171 सीटें खाली हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना के चलते पहली बार 6 चरणों मे एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण की थी. अब नए सत्र 21-22 के लिए विभाग मई माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.

  • बिना एंट्रेंस नहीं मिलेगा प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला

पिछले सत्र में कोरोना के चलते कई कॉलेजों में एंट्रेंस परीक्षाएं नहीं ली गई थी. यूजी में 10-12वीं के अंकों के आधार पर पीजी में यूजी के लास्ट सेमेस्टर के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया गया था. लेकिन इस वर्ष विभाग के सख्त निर्देश है कि एंट्रेंस परीक्षाएं पूर्व की तरह ही आयोजित की जाएंगी और एंट्रेंस के आधार पर ही कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा.

  • प्रदेश में महाविद्यालयों की स्थिति

मध्यप्रदेश में 8 सरकारी विश्वविद्यालय हैं और 500 के लगभग शासकीय कॉलेज हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 4 सरकारी विश्वविद्यालय हैं और 8 सरकारी महाविधालय हैं. इन सभी कॉलेजों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षाएं होती हैं. लेकिन पिछले वर्ष कई कॉलेजों ने ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा ली थी. जबकि ज्यादातर महाविद्यालयों में पूर्व के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया गया था. वहीं इस वर्ष कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑफलाइन एंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविधालयों को अपने स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए है.

स्नातक प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरु, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने लिया कॉलेज का जायजा

  • 20 मार्च को होगी विभागीय बैठक

बरकतुल्ला विश्वविधलय के रजिस्ट्रार एच एस त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते प्रवेश में विलंब हुआ लेकिन अगले सत्र में प्रतिवर्ष अनुसार मई माह से प्रवेश शुरू किए जाएंगे जिन प्रोफेशनल कोर्सेस में एंट्रेंस परीक्षाए होती है उसका टाइम टेबल मार्च के आखिर में जारी किया जाएगा और अप्रेल माह में परीक्षाए आयोजित की जाएंगी उन्होंने कहा प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारम्भ की जाएगी इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग के साथ 20 मार्च को बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details