मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दाऊद के दाहिने हाथ इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का चलेगा बुल्डोजर

By

Published : Dec 24, 2019, 11:08 AM IST

भोपाल में अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर प्रशासन जल्द ही बुल्डोजर चलाने जा रही है.

Administration will drive bulldozer on Don Iqbal Mirchi's property in bhopal
इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर बुलडोजर

भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.लेकिन अब राजधानी भोपाल में भू माफियाओं के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर भी प्रशासन का बुल्डोजर चलने वाला है.

इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर बुलडोजर


भोपाल में दाऊद के खासमखास इकबाल मिर्ची की संपत्ति आज भी विरान है. शहर के बड़े तालाब पर बना इकबाल मिर्ची का बंगला खंडहर हो चुका है.ये बंगला कभी इकबाल मिर्ची के काले कारनामों का अड्डा हुआ करता था. इकबाल ने बंगले को एक अंग्रेजन से हड़पा था. ड्रग माफिया का ये अड्डा 2012 में साढ़े सात करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था. मुंबई के होटल संचालक कंपनी ने इसे खरीदा था और वो यहां एक होटल बनाना चाहती थी लेकिन कई साल बाद भी कंपनी यहां होटल बनाने का साहस नहीं जुटा पाई.


इकबाल मिर्ची के बंगले को तोड़ने को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि जो भी माफिया है या बहुत बड़ा अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले में डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि प्रशासन पुलिस की मदद मांगेगा तो दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details