मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

29 जनवरी को भारत बंद के ऐलान पर अलर्ट, धारा-144 लागू

29 जनवरी को भारत बंद बुलाने के ऐलान के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है, साथ ही धारा-144 लागू कर दी गई है.

Administration alert on Bharat Bandh announcement on 29 January in bhopal
भारत बंद के ऐलान पर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 27, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें 29 जनवरी को भारत बंद बुलाने का एलान किया गया है, ये मैसेज वामन मेश्राम की तरफ से एनआरसी और सीएए के खिलाफ जारी किया गया है. हालांकि, राजधानी भोपाल में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा बंदोबस्त भी बढ़ा दिया है.

भारत बंद के ऐलान पर अलर्ट

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि वामन मेश्राम ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ भारत बंद बुलाया है, जिसमें हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी दूसरा माहौल बनाकर प्रदेश में लड़ाई-झगड़े कराना चाहती है. जबलपुर की घटना पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि जो लोग भी मूवमेंट चला रहे हैं, वे विषय पर ध्यान दें और शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार बंद पूरी तरह से गलत है, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए है और शहर के संवेदनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है.

डीआईजी इरशाद वली ने साफ कर दिया है कि अगर कोई जबरन दुकानों को बंद कराने की कोशिश करेगा या फिर धारा-144 का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details