भोपाल।राजधानी भोपाल में नियमों के खिलाफ जाकर 50 हजार रूपए जुर्माना लगाने वाले नगर निगम के एचओ अजय श्रवण पर गाज गिरने की संभावना है. इस मामले में भोपाल नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी का बयान आया है, चौधरी का कहना है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है, साथ ही 50 हजार रूपए वसूला गया जुर्माना भी वापस किया गया है क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसमें इतना बड़ा जुर्माना लगाया जाए और रिपोर्ट आने के बाद अजय श्रवण पर कार्रवाई हो सकती है.
50000 रूपए जुर्माना वसूलने वाले अधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई, निगम कमिश्नर ने कही ये बात - 50000 penalty on lockdown violation
राजधानी भोपाल में 50 हजार रूपए जुर्माना लगाने वाले नगर निगम के एचओ अजय श्रवण पर गाज गिर सकती है, निगम कमिश्नर ने ऐसे संकेत दिए हैं.
भोपाल में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पाट जहांगीराबाद में नगर निगम की टीम ने स्पा सैलून पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की थी. सैलून के संचालक पर 50 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया था. सैलून संचालिका पर आरोप है कि करिश्मा कम्मानी बिना अनुमति सैलून चला रही थी, जिसकी निगम को शिकायत मिलने पर गुरुवार को कार्रवाई की गई थी.
वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के एचओ अजय श्रवण जुर्माने की कार्रवाई करने के दौरान उन पर खुद नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि अजय श्रवण बिना मास्क लगाए ही कार्रवाई करने पहुंचे थे. लिहाजा इस मामले में अब कई तरह के सवाल भी उठे रहे हैं.