भोपाल।राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मदरसे में तालीम देने वाले एक मौलवी ने 13 वर्षीय नाबालिग जो मदरसे में तालीम लेने जाता था, उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद नाबालिग के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
मौलवी ने नाबालिग के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग
राजधानी में एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
कई बार कर चुका था अप्राकृतिक कृत्य
नाबालिग 13 वर्षीय पीड़ित बच्चे ने थाने में जाकर बताया कि मदरसे में वह तालीम लेने जाता है और कई वर्षों से मदरसे में ही तालीम ले रहा है. जिसके बाद वहां पर तालीम देने वाले एक मौलवी ने उस बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया और कई बार उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते बच्चा सहम गया था और कई दिनों से डिप्रेशन में था. वहीं परिजनों के पूछने पर नाबालिग ने उन्हें पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की. वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.