नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, तीन हजार जुर्माना - न्यायाधीश वंदना जैन
भोपाल में नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जिला न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई है और साथ ही आरोपी को 3 हजार रुपए का जुर्माना देने का भी आदेश दिया है.
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा
भोपाल। राजधानी में एक नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसे जिला न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई है और साथ ही आरोपी को को 3 हजार रुपए का अर्थदंड भी देने का आदेश दिया गया है और यह निर्णय सभी प्रकार की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद न्यायाधीश के द्वारा लिया गया हैं.