मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म का आरोपी फरार, बजरंग दल ने पुलिस पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप - कोहेफिजा थाने से कैदी फरार

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने से अपहरण और बलात्कार का आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. जिस पर बजरंग दल ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

Accused of molestation absconded
दुष्कर्म का आरोपी फरार

By

Published : Jun 11, 2020, 7:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने से रेप के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. बता दें कि नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी 3 महीने से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया था. मामले में बजरंग दल ने लव जिहाद बताते हुए पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

भोपाल के कोहेफिजा थाने से रेप का आरोपी राजा बच्चा उर्फ इकबाल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के मुताबिक मार्च में उसके खिलाफ नाबालिग का अपहरण और बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, गुरूवार सुबह हाथ से हथकड़ी निकालकर वो भाग गया. मामले में बजरंग दल ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और इसे लव जिहाद बताया. वहीं एसपी नॉर्थ सेलम सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फरार आरोपी राजा पर पूर्व में भी कई गंभीर अपराध शाहजहानाबाद थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी की तलाश में विशेष टीम का गठन कर दिया है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. कोरोना वायरस के डर से पुलिस ने आरोपी को थाने के बाहर बैठाकर रखा हुआ था. इसके बाद उसने मौका पाया और हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details