मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - चाकू

भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद के कारण चार युवकों ने एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

accused-murdered-a-man-on-dispute-in-bhopal
मामूली विवाद को लेकर 5 लोगों ने हत्या

By

Published : Apr 13, 2021, 2:18 PM IST

भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या मामूली विवाद के कारण की गई. युवक और आरोपी के बीच विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने चाकू से गोद कर युवक की हत्या कर दी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

FIR दर्ज कराने के बाद की मारपीट

पुलिस के मुताबिक रविवार की रात लगभग 12:00 बजे युवक और आरोपियों का झगड़ा हुआ. उसके बाद वह युवक राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना पहुंचा. वहां पर मामला दर्ज कराया. जिसके बाद गुस्साए पड़ोसी ने दूसरे दिन अपने साथियों के साथ युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक पर चाकू से कई वार किए जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

नरसिंहपुर में मिला 52 वर्षीय पत्रकार का शव

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना कि पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details