मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Bhopal: 5 फीट गहरे पानी की टंकी में गिरी 4 साल की मासूम, इलाज के दौरान मौत - भोपाल नाबालिग बच्ची पानी की टंकी में गिर गई

भोपाल में एक बच्ची 5 फीट गहरे पानी की टंकी में गिर गई, जिसके बाद उसे निकालकर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

bhopal minor child fell in water tank
भोपाल नाबालिग बच्ची पानी की टंकी में गिर गई

By

Published : Feb 10, 2023, 6:37 PM IST

भोपाल।राजधानी में एक दर्दनाक हादसा घट गया, जहां एक 4 साल की बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से इलाज के दौरान मौत हो गई. भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में बच्ची को भर्ती कराया गया था. बच्ची 5 फीट गहरे पानी से भरे टैंक में गिर गई थी. घटना गुरुवार सुबह की है, जब उसकी मां घर में खाना बना रही थी और वो हाथ धोने का कहकर बाहर गई थी. घर से थोड़ी दूर पर बने गंदे पानी के टैंक में बच्ची गिर गई थी.

पानी की टंकी में गिरने से बच्ची की मौत: भोपाल के बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि, "जिस बच्ची की मृत्यु हुई है उसके माता पिता मूलत झारखंड के रहने वाले हैं. पूरा परिवार एम्स के झुग्गी में रहता है और यहां चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता है. रोज की तरह मृतक बच्ची के पिता गुरुवार सुबह भी अपने काम पर गये थे. घर पर बेटी और पत्नि थी. मृतक बच्ची की मां ने बेटी को खाना खाने के लिए कहा, जिसपर बच्ची हाथ धोकर आने का कहकर बाहर गई. घर के कुछ दूर पर रखी पानी की टंकी जो ऊपर से खुली हुई थी वहां गई. काफी देर तक जब बच्ची घर वापस नहीं पहुंची तो मां ने उसकी आसपास तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद वह कुछ दूरी पर स्थित पानी के टंकी के पास पहुंची तो उसे बच्ची की एक चप्पल दिखाई दी. इस पर मां ने पानी की टंकी में देखा तो उसे बच्ची पानी में डूबी हुई दिखाई दी.

खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरी मासूम, हुई मौत

जांच में जुटी पुलिस:बच्ची को जैसे-तैसे टंकी से बेहोशी हालत में बाहर निकाला गया और उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ घंटे बाद ही उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि, बच्ची के बैलेंस बिगड़ने पर वो पानी की टंकी में गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details