भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर में रहने वाले रिटायर्ड एडीशनल डायरेक्टर एसपी तिवारी की पत्नी शीला तिवारी का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने तेरहवीं पर शहर में रहने वाले अपने परिवार के लोगों को नहीं बुलाने का फैसला किया. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद उन्होंने सामाजिक दायित्व निभाते हुए शहर के गरीबों में खाना और मास्क वितरित किए.
तेरहवीं पर गरीबों को बांटा खाना और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश
कोरोना महामारी के संकट के समय लोग खुलकर मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं. राजधानी के एक परिवार ने तेरहवीं पर गरीबों को खाना और मास्क वितरित किए. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया.
तेरहवीं पर गरीबों को बांटा खाना और मास्क
एसपी तिवारी के दामाद पंकज अग्निहोत्री ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर करीब 3 हजार खाने के पैकेट और मास्क वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की समझाइश दी. पंकज अग्निहोत्री के मुताबिक दाह संस्कार और तेरहवीं पर शहर में रहने वाले रिश्तेदारों तक को आने से मना किया, ताकि सरकार के अभियान में उनका साथ दे सकें.
Last Updated : Apr 5, 2020, 11:05 PM IST