भोपाल/देहरादून।प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड का संदेश देने के लिए आज राजधानी देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम देहरादून की ओर से किया जा रहा है. मानव श्रृंखला को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाई है.
नगर निगम प्रशासन राजधानी देहरादून में सख्ती के साथ पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास में जुटा हुआ है. जिसके तहत लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई है.