भोपाल।मध्यप्रदेश में मंगलवार को 671 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,45318 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,662 हो गया है. आज 839 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 233229 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8427 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,45318 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,662 की मौत - Corona patient in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 671 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,45318 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,662 हो गया है. आज 839 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 233229 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8427 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 143 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55725 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 589 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 179 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 52,376 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2457 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 40,033 हो गई है. मंगलवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 585 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 138 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,457 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1991 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.