शहडोल। लॉकडाउन का आज 20वां दिन है और शहडोल जिला पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह से लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरत रही है. ताकि अगर लॉकाडाउन खुले तो लोग भी अचानक से बाहर न निकलें. हर दिन की तरह आज भी गांधी चौक में आने जाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है.
शहडोल में पुलिस के सख्त निर्देश, लॉकडाउन तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई
शहडोल में पुलिस पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है, पुलिस का कहना है कि अगर कोई बेवजह बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी है, पुलिस कर्मी भी पूरी मुस्तैदी के साथ बाजार में गश्त कर रहे हैं. ताकि कोई बेवजह बाहर न निकले. शहर के गांधी चौक में पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर पूछताछ की. शहर में आने जाने वाले हर युवक से जानकारी ली जा रही है. ताकि कोई परेशानी न हो.
पुलिस का कहना है कि सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और बेवजह शहर में न घूमें. हालांकि जिस तरह से पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. उससे पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है. लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं और कोई बेवजह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.