भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है. गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलग-अलग रूट के लिए लगभग 180 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
भोपाल: गर्मी के मौसम में रेलवे की बड़ी सौगात, चलाई जा रही हैं 180 स्पेशल ट्रेनें - पीआरओ
ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है.लगभग 180 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
पीआरओ आईएस सिद्दीकी ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में से कई ट्रेनें भोपाल तो कुछ ट्रेनें इटारसी होते हुए गुजरेंगी. सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को है जो महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.
रेलवे ने इस रूट पर ज्यादा ट्रेने चलाई है. गर्मी के मौसम में स्कूलों की छुट्टी पड़ जाती है. जिसके चलते दूसरे प्रदेश से आकर रह रहे लोग अपने परिवार के पास गर्मी की छुट्टियों में घर जाते हैं. इसी कारण गर्मी के मौसम मे ट्रेनों मे भीड़ बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि ये गाड़ियां जून महीने तक चलेंगी जो अप्रैल से एक-एक कर शुरू हो गई हैं.