भोपाल/इंदौर। महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. मध्यप्रदेश में 16 के बाद अब ये आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है, बताया जा रहा है कि इंदौर में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक की मौत भी हो गई है. 19 मरीजों का इलाज जारी है.
इंदौर में पांच के बाद 10 कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से घरों में रहने की अपील की है. देश और प्रदेश के हालातों को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान दिन में दो बार पूरे प्रदेश की रिपोर्ट ले रहे हैं.
जिसके तहत 46 लाख लोगों को दो महीने की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी, सोमवार तक 9 कोरोना पॉजिटिव थे, बुधवार को इंदौर से पांच, भोपाल से दो पीड़ित मिलने के बाद ये आंकड़ा 15 पहुंच गया था, लेकिन इंदौर में आज फिर पांच कोरोना पीड़ित मिलने के बाद अब प्रदेश में 20 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जहां इंदौर में मिले 10 पॉजिटिव में से एक मरीज की बीते दिन मौत हो गई है. जिसके बाद वर्तमान में इंदौर में 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है.
कोरोना पीड़ित के आंकड़े
- इंदौर- 10
- जबलपुर- 6
- भोपाल- 2
- ग्वालियर- 1
- शिवपुरी -1
- मौत -1
बता दें 1422 के सैंपल संदिग्ध के तौर पर जांच में हैं. जबकि 890 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.