भोपाल। राजधानी भोपाल में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन दर्दनाक हादसों में लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. अब भोपाल यातायात पुलिस ने राजधानी में 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. यह वह ब्लैक स्पॉट हैं, जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है. और राहगीरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. लिहाजा अब पुलिस इन 16 ब्लैक स्पॉट पर फोकस कर रही है.
16 ब्लैक स्पॉट चिन्हितराजधानी भोपाल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें या तो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, या फिर सड़क हादसे में जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी सड़क हादसों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. लिहाजा अब राजधानी भोपाल में ऐसे 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है.
आखिर इन चौराहों पर एक्सीडेंट का क्या है कारण?
इन 16 ब्लैक स्पॉट पर अब पुलिस फोकस कर रही है. और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार इन चौराहों पर एक्सीडेंट होने के पीछे का मुख्य कारण क्या है. जानकारों की माने तो इन 16 चौराहों पर ठीक ढंग से काम भी नहीं किया गया है, जिसके चलते यहां आए दिन एक्सीडेंट होता है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन ब्लैक स्पॉट पर एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. और इन चौराहों पर हादसों की रोकथाम कैसे की जा सकती है इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
पिछले 4 साल साल के क्या कहते है आंकड़े
राजधानी में 16 ब्लैक स्पॉट में हो रहे हादसों में नजर डाले तो साल 2016 में कुल 39 हादसे हुए है, इनमें 17 लोगों की मौत हुई है. साल 2017 में कुल 41 हादसे हुए है, जिनमें 24 लोगों की मौत हो गई है. साल 2018 में 47 सड़क हादसे हुए, जिनमें 32 लोगों की मौत हो गई, और साल 2019 में 22 हादसे हुए, जिनमें 13 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी के ये हैं 16 ब्लैक स्पॉट-
1- गोविंदपुरा टर्निंग
2 - बोर्ड ऑफिस चौराहा
3 - भदभदा चौराहा
4 - बालम पुर घाटी
5 - स्टील यार्ड
6 - समरधा पुल के पास
7 - पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा
8 - लालघाटी चौराहा
9- करोंद चौराहा
10- अन्ना नगर चौराहा
11 -रत्नागिरी तिराहा
12 -आईटीआई तिराहा
13 - सुरेंद्र पैलेस मेन रोड
14 - केएन प्रधान तिराहा
15 - चंचल चौराहा
16 - गेलखेड़ी चौराहा