मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्ले स्कूल के लिए 1500 टीचर्स होंगे ट्रेंड, गुरुवार से शुरू होंगे दो कोर्स - भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 1500 टीचर्स को प्ले स्कूल के लिए ट्रेंड करने जा रही है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग दो डिजिटल कोर्स शुरू करने जा रहा है.

Vallabh Bhavan
वल्लभ भवन

By

Published : Mar 24, 2021, 8:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 1500 टीचर्स को प्ले स्कूल के लिए ट्रेंड करने जा रही है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग दो डिजिटल कोर्स शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में यह कोर्स भोपाल, सीहोर, सागर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के पूर्व प्राइमरी टीचर के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा छह अन्य कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. कोर्स का लोकार्पण स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे.


प्राइमरी टीचर के लिए भी शुरू होंगे 6 कोर्स


प्ले स्कूल के पहले कोर्स की शुरुआत बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे. पहले चरण में आए कोर्स भोपाल सहित चार जिलों के 15 साल पूर्व प्राइमरी शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा प्राइमरी एजुकेशन के छह अन्य कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इसमें सरकारी स्कूल के पहली से आठवीं तक के टीचर को ट्रेंड किया जाएगा. इसका पहला कोर्स 31 मार्च से शुरू होगा. इसमें टीचर को साक्षरता कौशल को बेहतर रूप से सिखाने के लिए मातृभाषा और घरेलू भाषा की भूमिका साक्षरता अनुरूप शिक्षण बनाने के लिए छात्रों में पढ़ने की समझ तैयार करने की टेक्निक के बारे में बताया जाएगा.

MP में आज से खोले जाएंगे शासकीय-अशासकीय छात्रावास



गौरतलब है कि जल्द प्रदेश में सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी एजुकेशन शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार प्राइमरी टीचरों को प्रशिक्षित कर रही है, ताकि छोटे बच्चों को बेहतर तकनीक से पढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details