कैबिनेट बैठक से पहले सीएम ने कोरोना से निपटने के लिए दिये ये निर्देश
सीएम शिवराज ने कैबिनेट मीटिंग से पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने महानगरों में बढ़ती मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
उपचुनाव से पहले बीजेपी के कई दिग्गज कांग्रेस में होंगे शामिलः कमलनाथ
कमलनाथ ने आज बीजेपी नेता सतीश सिंह सिकरवार को कांग्रेस में शामिल कराकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. कमलनाथ ने कहा कि अभी बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.
उपचुनाव से पहले सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल, गृह मंत्री बोले- नेतृत्व विहीन पार्टी में चले गए
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सतीश सिंह सिकरवार के कांग्रेस में जाने पर कहा कि इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता, सिकरवार के साथ 5 पार्षद और सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.
उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, 5 पार्षद-सैकड़ों समर्थकों के साथ सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल
ग्वालियर चंबल के दिग्गज नेता सतीश सिकरवार ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि ग्वालियर पूर्व से आने वाले उपचुनाव में मुन्नालाल गोयल ही बीजेपी के प्रत्याशी होंगे और इसी से नाराज होकर सतीश सिकरवार ने ये कदम उठाया है.
21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सिटिंग व्यवस्था पर अब भी सस्पेंस
मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 21 सितंबर से प्रस्तावित है, लेकिन विधानसभा भवन में सिटिंग व्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.