भिंड।नशे के खिलाफ भिंड पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाईयां और रोकथाम के तमाम दावे एक बार फिर बेमतलब नजर आ रहे हैं. भिंड में एक युवक की मौत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां मुरलीपुरा गांव के रहने वाले गोपाल शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजन के मुताबिक शनिवार सुबह 6 बजे गोपाल अपने घर पर था जहां उसके दो दोस्त (जिनमें एक युवक बिंडवा गांव का रहने वाला बताया और दूसरा पंजाबी है जिसका नाम परिजन नहीं जानते) उसे अपने साथ कही ले गए थे.
- देर रात लौटा, सुबह हो गई मौत
मृतक की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के फोन पर कॉल किया लेकिन दोस्तों ने उससे बात नहीं करवाई. रात करीब 10 बजे वह नशे की हालत में घर लौटा और सो गया. रविवार सुबह जब वह नहीं उठा तो उसे उठाया, उसकी तबियत बिगड़ी तो तुरंत जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप