मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने कौन सा गुनाह किया, शिवराज ने लोगों की ली जान: गोविंद सिंह - कमलनाथ ने कौन सा गुनाह किया

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने शिवराज और उनके मंत्रियों पर हमला किया, उन्होंने कहा कि WHO ने भी माना भारतीय वेरिएंट बेहद खतरनाक है, यही बात कमलनाथ ने भी कही है. तो कौन सा गुनाह कर दिया, बल्कि शिवराज ने प्रदेश के लोगों की जाने ली हैं. अकेले भिंड में ही 178 मौतें हो चुकी है. लेकिन सरकारी आकंड़ा 12 ही है.

What crime did Kamal Nath commit, Shivraj killed people: Govind Singh
कमलनाथ ने कौन सा गुनाह किया, शिवराज ने लोगों की जान ली : गोविंद सिंह

By

Published : May 26, 2021, 10:16 AM IST

भिंड।हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हो रही है. इसी के चलते मंगलवार को लहार से लगातार 7वीं बार के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर सीएम शिवराज, स्वास्थ्य मंत्री समेत जिलों के कोरोना प्रभारी मंत्रियों पर एफ़आईआर दर्ज करने थाना प्रभारी को आवेदन दिया.

कमलनाथ ने कौन सा गुनाह किया, शिवराज ने लोगों की जान ली : गोविंद सिंह

डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड कोतवाली में दिया आवेदन

भिंड के लहार से विधायक पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, समस्त जिलों के प्रभारी मंत्री और मंत्रालय और जिले के सभी जिम्मेदार शासकीय अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304, 420, 406, 467, 468, 124-A, 124(2) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 और अन्य धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

अव्यवस्था ने ली मरीजों की जान

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आवेदन पत्र में लिखा है कि कोविड पीड़ित मरीजों के लिए समुचित इंतजाम करने में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. जिसके चलते अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की भारी कमी हुई, ऐसे में कई मरीजों को जान गंवानी पड़ी, वहीं शासन-प्रशासन द्वारा मौतों का आंकड़ा भी छुपाया गया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए.

मौत के आंकड़ों में शासन-प्रशासन की बाजीगरी

कोतवाली में दिए गए आवेदन में उन्होंने कोविड महामारी के दौरान मरीजों के लिए व्यवस्था करने में शासकीय तंत्र को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, जिलों के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि भिंड जिला प्रशासन ही मौतों का आंकड़ा छिपा रहा है. यहां पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड में कुल 178 मौत हुईं है, जबकि भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा महज 12 मौत इस साल कोरोना से होना बताया है, जबकि ऐसे मरीज जिन्हें कोविड सिम्पटम थे. जिनकी चेस्ट सीटी स्कैन का स्कोर 25 में से 24 आया. उनकी मौत भी कोरोना से न बताते हुए नॉर्मल बताई गई.

15 दिन में टूटा हंसता-खेलता परिवार, 5 लोगों की मौत, विधवा के सहारे 5 बच्चे

कमलनाथ पर एफआईआर का विरोध

डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ पर FIR षड्यंंत्र के तहत कराई गई है, क्योंकि उन्होंने शिवराज सरकार पर आक्रामक तरीक़े से जनता और देश में उजागर किए हैं. भारतीय वेरियंट कहना वह उन्होंने अकेला नही कहा, खुद डबल्यूएचओ यह बात कई महीने कह चुका है, कोरोना का भारतीय वेरियंट बेहद घातक है जो 17 देशों में फैल चुका है, यही बात कमलनाथ ने कह दी, तो क्या ग़लत हो गया है. भाजपा पूरे देश में आज आतंकवादी संगठन के इशारे पर काम कर रही है, जो चुन चुन कर राजनीतिक विरोधियों पर मुक़दमे दर्ज करा रही है.

सीएम के इशारे पर षड्यंत्र- डॉ गोविंद सिंह

डॉ गोविंद सिंह का कहना है कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत होने पर 1 लाख सहायता राशि और बच्चों की मुफ़्त पढ़ाई की घोषणा तो कर दी. लेकिन पूरा कैसे करें, इसलिए उनके इशारे पर जिले के अधिकारियों ने यह कृत्य किया है. उन्होंने इन कृत्यों को देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए कहा है कि जनता के साथ धोखा कर अपने संवैधानिक कृत्यों का पालन ना कर भ्रम फैलाने, असुरक्षा और अविश्वास का वातावरण फैलाने और देश में अशांति फैलाने, गैर इरादतन हत्या करने के अपराध की श्रेणी में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details