मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की प्रक्रिया जारी, भिंड के 495 मतदाताओं ने डाले वोट - etv bharat news

मध्यप्रदेश में स्टेट बार कॉउंसिल को शुक्रवार को चुनाव हो रहे हैं, इसें 58 हजार से ज्यादा मतदाता वोट कर रहे हैं.

voting for State advocate council in bhind
राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की प्रक्रिया जारी

By

Published : Jan 17, 2020, 5:27 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश में स्टेट बार कॉउंसिल के लिए 25 पदों पर प्रदेश भर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के चुनाव प्रक्रिया जारी है. राज्य अधिवक्ता परिषद में चुनाव के लिए 145 प्रत्याशी खड़े हुए हैं, इस चुनाव प्रक्रिया में करीब 58,000 मतदाता वोट डाल रहे हैं. चुनाव में भिंड से चार प्रत्याशी मैदान में है. वहीं भिंड जिले में 495 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की प्रक्रिया जारी

अभिभाषक संघ भिंड के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले में करीब 495 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, चुनाव प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं 23 फरवरी से मतगणना शुरू होगी और मार्च के अंतिम हफ्ते में रिजल्ट आने की उम्मीद है. परिणाम आने के बाद चुने गए 25 प्रत्याशियों में अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के पद के लिए चुनाव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details