भिंड: जिले के जाने-माने निजी चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह परिहार कोरोना संकट के बीच जहां वे गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, तो वहीं घर पर अपने पिता होने का फर्ज भी बखूबी निभा रहे हैं. बच्चे के बाल बड़े होने पर लॉकडाउन के चलते जब नाई तक नहीं पहुंच पाए तो खुद ही कैंची उठाकर घर में ही नाई की दुकान सजा ली और घर में ही बैठकर बच्चे के बाल काटने लगे.
वायरल वीडियो: लॉकडाउन में बेटे के लिए नाई बना ये क्षेत्र का मशहूर डॉक्टर - डॉक्टर शैलेंद्र
कोरोना संकट में चल रहे लॉकडाउन के बीच एक चिकित्सक का अपने बच्चे के बाल काटते हुए वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक निजी चिकित्सक अपने बच्चे के बाल खुद ही काटते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो: लॉकडाउन में बेटे के लिए नाई बने डॉक्टर
शैलेंद्र परिहार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.आपको बता दें डॉ. शैलेंद्र सिंह परिहार एक निजी चिकित्सक हैं जबकि उनकी पत्नी डॉ. ज्योति परिहार शासकीय चिकित्सक हैं यह डॉक्टर दंपति समाज सेवा में भी लगे रहते हैं.