Vakri Shani 2023: शनि ग्रह का कुंडली में बहुत महत्व होता है, माना जाता है कि जातक के अच्छे या बुरे कर्म उसके भाग्य में शनि को खुश या रुष्ट करते हैं. अगले महीने की 17 तारीख को रात 10 बजकर 48 मिनिट पर शनि ग्रह कुंभ राशि में वक्री यानि उल्टी चाल चलेंगे, जिसका असर राशि चक्र की 5 राशियों के लिए दुष्प्रभाव ला रहा है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 राशियां, जिनकी परेशानियां जल्द बढ़ने वाली हैं-
मेष: शनिदेव की वक्री चाल होने पर इस राशि के जातकों पर इसका प्रभाव भी दुख और कष्ट लेकर आएगा, इस अवधि में जातकों को किसी कार्य के लिए हमेशा से अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगी. स्वास्थ्य पर असर पड़ने के भी आसार हैं. किसी कार्य को करने के लिए आप पर शारीरिक और मानसिक रूप से दबाव बनेगा, जिससे आप बीमार हो सकते हैं. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना पड़ सकता है.
कर्क: शनि देव इस राशि के आयु भाव यानि 8वें भाव में वक्री चाल में चलेंगे, इसके असर से आप पर संकट के बादल रहेंगे. वाहन चलाने में अत्यंत सावधानी बरतना जरूरी है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने का संयोग बन रहा है, ऐसे में किसी काम के लिए की गई अत्यधिक महंत और परिश्रम से असर तबियत पर पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में सामान्य से ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, बावजूद इसके सफलता की गारंटी नहीं रहेगी.
तुला: इस राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल करियर पर दुष्प्रभाव छोड़ेगी, इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करेंगे. जॉब बदलना चाहते हैं तो यह उचित समय नहीं है, इस फैसले को कुछ समय के लिए टालना ठीक रहेगा. घर में माता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, ध्यान देने की आवश्यकता है.