भिंड। बीती रात रेत भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सातवीं के छात्र को कुचल दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अटेर रोड क्षेत्र में हुई ये हृदय विदारक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
रेत भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौके पर हुई मौत - दिल दहला देने वाली घटना
भिंड में रेत भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला
शहर के अटेर रोड इलाके में 14 वर्षीय छात्र हरेंद्र बघेल साइकिल से भीम नगर कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इस दौरान बॉम्बे बिल्डिंग के पास सड़क पर खड़े एक मवेशी से टकराकर गिर पड़ा और पीछे से आ रहा रेत भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए निकल गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Dec 24, 2019, 9:19 PM IST