भिंड। जिले के शासकीय महाविद्यालय एमजेएस पीजी कॉलेज के छात्र अव्यवस्थाओं और गंदगी से परेशान हैं. आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जाकर न सिर्फ प्रिंसिपल का घेराव किया, बल्कि उन पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली. साथ ही प्राचार्य को अपने साथ ले जाकर पूरे परिसर में सफाई-व्यवस्था की हालत भी दिखाई. वहीं 7 दिनों में व्यवस्थाएं नहीं सुधरने पर कॉलेज में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी है.
छात्रों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी कॉलेज परिसर में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सफाई के लिए एक भी सफाईकर्मी नहीं है, ऐसे में पूरा कॉलेज कचरे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है. इसके साथ ही न पानी पीने की व्यवस्था है और न बाकी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आश्वासन देने के बाद भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं कराने का आरोप लगाया.