भिंड। जिले की रौन विपणन सहकारी संस्था बिरखड़ी के सरसों खरीदी केंद्र पर किसानों को 4 दिन इंतजार कराने के बाद भी संस्था की तरफ से तौल चालू नहीं कराई गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद SDM आरए प्रजापति ने तहसीलदार को खरीदी केंद्र पर तौल कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रौन तहसीलदार नवीन भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर फसल की तुलाई शुरू कराई.
खबर का असर: SDM ने तहसीलदार को दिए खरीदी केंद्र पर तौल शुरू कराने के निर्देश
भिंड जिले में रौन विपणन सहकारी संस्था बिरखड़ी खरीदी केन्द्र पर चार दिनों से तुलाई नहीं हो रही थी, इस खबर को ईटीवी भारत के प्रमुखता से दिखाने पर एसडीएम ने तहसीलदार को तौल शुरु कराने के निर्देश दिए हैं.
जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने संस्था से बात करनी चाही तो पल्लेदारों को छोड़कर वहां कोई भी नहीं मिला. विपणन सहकारी संस्था की तरफ से तौल स्कूल प्रांगण में कराई जा रही है. 4 दिन से तौल नहीं होने से किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी-लंबी कतारें सड़क पर लग गई थी क्योंकि स्कूल प्रांगण में जगह नहीं बचा था, सड़क पर खड़े ट्रैक्टरों पर ही किसान बैठने का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में स्टेट हाइवे पर कई बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
किसानों का कहना है कि उन्हें 4 दिन पहले मैसेज मिला था और वो अपनी सरसों लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचे थे, ट्रैक्टर किराए से लाते हैं, ट्रैक्टर का खर्चा भी बढ़ रहा है और उन्हें यहां रहने में परेशानी भी होती है, लेकिन खरीदी केंद्र के कर्मचारी 4 दिन से तौल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की भीड़ जुटने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है.