भिंड। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से है, जहां बड़ा हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई है. बस में सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित होकर बस पलटी, गुस्साए लोगों ने आग के किया हवाले - भिंड हादसा
भिंड में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें, सवार 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इससे गुस्साए लोगों ने बस में ही आग लगा दी.
एक्सिडेंट से नाराज लोगों ने लगाई बस में आग
हादसे के बाद गुस्साए लोगों नें जमकर हंगामा किया और बस में आग लगा दी. मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टी मौके पर पहुंची और कड़ी आग बुझाने का काम शुरु किया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
लोगों के मुताबिक माधौगढ़ से सवारी लेकर बस भिंड की ओर आ रही थी. इसी दौरान रौन थाना क्षेत्र के मछन्ड कस्बे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : May 27, 2019, 9:56 AM IST