भिंड। भिंड में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर अंतियनपुरा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. हाल ही में पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश में जालौन के ऊरई में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अंतियनपूरा बॉर्डर पर पुलिस सख्ती से निगरानी कर रही है.
भिंड से लगने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा सील, पुलिस दिन-रात कर रही निगरानी - covid-19
भिंड के पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश के जालौन में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन ने अंतियनपुरा बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है.
भिंड में उत्तर प्रदेश की बॉर्डर सील
मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. जहां इमरजेंसी या पास के माध्यम से ही लोगों को निकलने दिया जाएगा. भिंड के ग्रीन जोन होने के कारण बॉर्डर पर तैनात एएसआई देवेंद्र सिंह जादौन और थाने का पुलिस स्टाफ ने 24 घंटे कड़ी निगरानी शुरू कर दी है.
Last Updated : May 4, 2020, 9:54 AM IST