मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ एक्शन में पुलिस, बिना मास्क घूमने वालों पर की चालानी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों की लापरवाही भी लगातार जारी है. ऐसे में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बिना मास्क के गुजरने वालों पर चालानी कार्रवाई की. थ

भिंड पुलिस
भिंड पुलिस

By

Published : Apr 30, 2021, 8:15 PM IST

भिंड। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस बीच अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना प्रभारी ने चोरई तिराहे से बिना मास्क के गुजरने वालों पर चालानी कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने बताया की आज असवार थाने के प्रधान आरक्षक ने चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत बिना मास्क गुजर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई.

बिना मास्क के गुजरने वालों के कटे चालान

दरअसल, लहार अनुभाग में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में पुलिस की विशेष भूमिका रही है. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई. आज असवार थाना प्रभारी पंकज मुदगल ने चोरई तिराहे से बिना मास्क के गुजरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की.


कोरोना काल में देवदूत बने वर्दी वाले, कई जिंदगियों को सौंपी सांसे

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


थाना प्रभारी ने बताया की आज असवार थाने के प्रधान आरक्षक ने अपने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत बिना मास्क के गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों के चालान काटकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details