भिंड। जिले में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को कई हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं. कई जगह चेकिंग पॉइंट्स बनाये है, ताकि बाहर बेफिजूल में तफरी कर रहे लोगों को सबक सिखाया जाए. वहीं तफरी कर रहे लोगों को पहले डंडे से सबक सिखाया, फिर बाइक से घूम रहे लोगों के चालान काटे और नहीं मानने पर बाइक जब्त की, इतना ही नहीं FIR भी दर्ज की गई. लेकिन लोग अब भी सबक नहीं ले रहे हैं फिर चाहे मेहंगाव हो या भिंड, पुलिस जब लोगों को पकड़ती है तो लोग कई तरह के बहाने बताते हैं.
लॉकडाउन में बाहर घूम रहे लोगों ने दिए तरह-तरह के बहाने लोगों ने बनाए बहाने, पुलिस ने बनाया मुर्गा
मेहगांव में पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को हाईवे पर पकड़ा तो किसी ने कहा की तेरहवीं में जा रहे हैं, तो कोई कहता है की दवा लेने. किसी के परिजन की मौत हो रही है, एक महिला ने तो ये तक कह दिया कि झाड़ फूंक के लिए जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने उनके तर्क के आधार पर कई लोगों को मुर्गा भी बनाया.
वहीं भिंड पुलिस ने एक युवक को रोका जिसकी बाइक पर प्रेस लिखा हुआ था, जब उसे ID कार्ड मांगा तो पता चला की युवक पेंटर का काम करता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुर्गा बना दिया, तो कुछ युवकों को घर के बाहर ही घूमने पर मेंढक चाल चलवाई.