मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनपद CEO के खिलाफ रोजगार सहायक और सचिवों ने दिया धरना, हटाने की मांग - panchayat secretary stages protest

मेहगांव जनपद में ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों ने जनपद सीईओ के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. इस मामले में मेहगांव विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

protest against janpad ceo
जनपद CEO के खिलाफ धरना

By

Published : Dec 31, 2019, 8:14 PM IST

भिंड। जिले के मेहगांव जनपद में ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों ने जनपद सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सीईओ के विरोध में नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

जनपद CEO के खिलाफ धरना
धरने पर बैठे सचिवों का आरोप है कि जनपद सीईओ ने बीते तीन महीने से वेतन रिलीज नहीं किया है. कई बार इसके विरोध में एसडीएम और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई. सचिवों ने प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सीईओ को हटाने की मांग की है, जिस पर विधायक ओपीएस भदौरिया ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.इस मामले में जनपद सीईओ आरोपों को निराधार बताते हुए रोजगार सहायकों और सचिवों को फर्जी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिनका वेतन रुका हुआ है उन लोगों से मूल दस्तावेजों की मांग की गई थी लेकिन कोई भी दस्तावेज अब तक जमा नहीं किए गए हैं, जिसके चलते वेतन नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details