भिंड।मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई. उसके बाद से लगातार जिला इन परीक्षाओं को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में जलपुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो सामने आया था. अब भिंड के मोरकुटी अकोड़ा परीक्षा केंद्र पर किसी ने वीक्षकों की मौजूदगी में ही स्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका गायब कर दी है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 पर्यवेक्षकों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं दो केंद्राध्यक्षों को भी शोकोज नोटिस जारी किए हैं. मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है. (cheating in bhind)
संस्कृत विषय की परीक्षा में हुई गड़बड़
बताया जा रहा है कि, घटना जिले के मोरकुटी अकोड़ा स्थित रामहर्षण डीएड कॉलेज की है. जहां 8 मार्च को हुई हाई स्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा थी. केंद्र के कक्ष क्रमांक दो में तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में 52 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया था. परीक्षा का समय पूरा होने पर सभी बच्चे अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर निकल गए. जब उनकी गणना की गयी तो उत्तरपुस्तिका क्रमांक 121344043 गायब थी. (bhind district education officer)
सीसीटीवी में दिखा छात्र ने जमा की थी कॉपी
कॉपी गायब होने की जानकारी केंद्राध्यक्ष को दी गयी, जिन्होंने तुरंत संबंधित छात्र को केंद्र पर बुलाया. छात्र ने बताया की उसने आंसरशीट पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह राठौर को दी थी. ऐसे में CCTV कैमरे खंगाले गए, जो बात सही पायी गयी. सीसीटीवी में छात्र द्वारा कॉपी जितेंद्र सिंह को दी गयी. उन्होंने उस कॉपी को आगे पर्यवेक्षक नीलम पाटकर को दिया. उस दौरान तीसरी पर्यवेक्षक ज्योति शाक्य भी गेट पर खड़ी थीं. ऐसे में कॉपी की काफी खोज की गयी, लेकिन उसका पता नही चला. ऐसे में माना जा रहा है कि किसी छात्र या कर्मचारी द्वारा ही उत्तरपुस्तिका गायब कर दी गयी है. इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी. (cctv footage of cheating)