मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम में कैसी ड्यूटी दे रहे ऑब्जर्वर ? आंखों के सामने से गायब हो गई हाईस्कूल की कॉपी, पांच पर गिरी गाज

भिंड के मोरकुटी अकोड़ा परीक्षा केंद्र पर किसी ने वीक्षकों की मौजूदगी में ही स्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका गायब कर दी हैं. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 पर्यवेक्षकों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं दो केंद्राध्यक्षों को भी शोकोज नोटिस जारी किए हैं.

board exam bhind
बोर्ड एग्जाम भिंड

By

Published : Mar 10, 2022, 10:33 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई. उसके बाद से लगातार जिला इन परीक्षाओं को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में जलपुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो सामने आया था. अब भिंड के मोरकुटी अकोड़ा परीक्षा केंद्र पर किसी ने वीक्षकों की मौजूदगी में ही स्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका गायब कर दी है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 पर्यवेक्षकों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं दो केंद्राध्यक्षों को भी शोकोज नोटिस जारी किए हैं. मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है. (cheating in bhind)

संस्कृत विषय की परीक्षा में हुई गड़बड़
बताया जा रहा है कि, घटना जिले के मोरकुटी अकोड़ा स्थित रामहर्षण डीएड कॉलेज की है. जहां 8 मार्च को हुई हाई स्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा थी. केंद्र के कक्ष क्रमांक दो में तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में 52 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया था. परीक्षा का समय पूरा होने पर सभी बच्चे अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर निकल गए. जब उनकी गणना की गयी तो उत्तरपुस्तिका क्रमांक 121344043 गायब थी. (bhind district education officer)

सीसीटीवी में दिखा छात्र ने जमा की थी कॉपी
कॉपी गायब होने की जानकारी केंद्राध्यक्ष को दी गयी, जिन्होंने तुरंत संबंधित छात्र को केंद्र पर बुलाया. छात्र ने बताया की उसने आंसरशीट पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह राठौर को दी थी. ऐसे में CCTV कैमरे खंगाले गए, जो बात सही पायी गयी. सीसीटीवी में छात्र द्वारा कॉपी जितेंद्र सिंह को दी गयी. उन्होंने उस कॉपी को आगे पर्यवेक्षक नीलम पाटकर को दिया. उस दौरान तीसरी पर्यवेक्षक ज्योति शाक्य भी गेट पर खड़ी थीं. ऐसे में कॉपी की काफी खोज की गयी, लेकिन उसका पता नही चला. ऐसे में माना जा रहा है कि किसी छात्र या कर्मचारी द्वारा ही उत्तरपुस्तिका गायब कर दी गयी है. इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी. (cctv footage of cheating)

तीन पर्यवेक्षकों और दो केंद्राध्यक्षों पर गिरी गाज
इस लापरवाही को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर ने कलेक्टर के अनुमोदन पर तीनों पर्यवक्षकों को निलम्बित कर उन्हें डाइट भिंड अटैच कर दिया है. डीईओ तोमर ने बताया कि इस बार परीक्षा में नकल न के बराबर रही. फिलहाल मामले में पर्यवक्षकों के अलावा केंद्राध्यक्ष, रामभरत पोर्सिया और अहिवरण सिंह कुशवाह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति पर कॉपी चोरी करने को लेकर ए़फआईआर दर्ज करायी गयी है. चूंकि जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की थी. ऐसे में जांच करायी जा रही है. यदि उनकी संलिप्तता पायी गयी, तो उन पर भी एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. (copy stolen in bhind)

डीईओ ने माना पर्यवेक्षकों की बड़ी लापरवाही
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना था कि परीक्षा में पर्यवक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. एक पर्वेक्षक को कॉपी कलेक्ट करना थी और दो पर्वेक्षकों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने वाले छात्रों की जांच करनी थी. इसके बाद भी कॉपी गायब होना संदेहास्पद प्रतीत होता है.

VIDEO: भिंड में खुलेआम नकल कराने का वीडियो वायरल, बोर्ड परीक्षा में प्रेक्षक ने नकल के लिए बांटी चीटिंग

गौरतलब है कि पूर्व में जलपुरा एमपी डीएड कॉलेज में नकल का सीसीटीवी सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा पर्यवेक्षकों समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details