भिंड लालच में बता दिया ओटीपी तो लगा सवा लाख का झटका भिंड।लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर पुलिस से लेकर बैंक तक जागरूकता अभियान चलाते हैं. टीवी पर एड दिखाते हैं. मोबाइल पर भी एसएमएस आते हैं लेकिन फिर भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत का पैसा गंवा बैठते हैं. भिंड जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक साइबर ठगों ने एक शख्स को ऑनलाइन ऑफर्स का लालच देकर शिकार बना लिया और उसके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 27 हजार रुपय का चूना लगा दिया.
कूपन के बदले कैश किया ऑफर :जानकारी के मुताबिक यह घटना भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले अर्जुन सोनी के साथ घटित हुई. अर्जुन ने बताया कि, 7 जनवरी को उसके पास एक कॉल आया था, जिन्होंने ख़ुद को बैंक कस्टमर केयर से बताया था. ठगों ने उससे कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड के बहुत से ऑफर कूपन पड़े हैं. आप इनको कैश करना चाहते हैं. पीड़ित युवक ने लालच में आकर हामी भर दी. उसने मोबाइल पर आई एक लिंक पर लिखकर OTP भी बता दिया. ऐसा करते ही उसके खाते से 1 लाख 27 हज़ार रुपय कट गये.
Ujjain Online Fraud फौजी बनकर व्यापारी को लगाया चूना, टायर मंगाकर खाते से उड़ा दिए 54 हजार
साइबर सेल ने दिखाई तत्परता :अपने साथ हुए फ्रॉड का अहसास होते ही पीड़ित युवक तुरंत साइबर पुलिस के पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. मामला जानकारी में आते ही साइबर सेल की टीम एक्टिव हुई और युवक के क्रेडिट कार्ड पर हुए ट्रांज़ेक्शन की डिटेल निकाली तो पता चला कि ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के ज़रिए एक आईफ़ोन ख़रीदा है. जानकारी मिलते ही साइबर सेल ने संबंधित शॉपिंग प्लेटफार्म से सम्पर्क कर ट्रांज़ेक्शन होल्ड कराया. इसके बाद क़ानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पीड़ित की राशि उसके खाते में रिफ़ंड कराई. साइबर सेल के उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि पूरी कार्रवाई के बाद जहां पीड़ित का पैसा रिफ़ंड हो चुका है. वहीं अब साइबर सेल टीम इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई. साथ ही उन्होंने आमजन से जागरूक रहने और किसी को भी OTP या खाते से संबंधित जानकारी ना बताने की अपील की है.