भिंड।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मैदान में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल फायर ब्रांड और दलित नेता फूल सिंह बरैया ने शुक्रवार को भिंड जिले की अटेर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में एक के बाद एक ताबड़-तोड़ तीन जनसभाएं की. पहली सभा लखनपुरा, दूसरी परा और तीसरी सभा को फूप कस्बे में संपन्न हुई.
कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर नरवरिया फौजी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ रहे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और उनके भाई के साथ बसपा प्रत्याशी की तस्वीरें साझा करते हुए सवाल उठाए कि दो महीने पहले तक यही हरिशंकर नरवरिया भाजपा का मंच साझा कर रहे थे और अब बसपा से चुनाव लड़कर विधायक बनना चाहते हैं. उन्होंने बसपा प्रत्याशी का बीजेपी के सदस्यता का पर्चा लोगों को दिखाते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को बीजेपी द्वारा खड़ा किया गया डमी प्रत्याशी बताया है. कटारे का कहना है कि अगर कोई बहुजन समाज पार्टी को वोट देता है, तो उसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि "बसपा प्रत्याशी अगर कहीं वोट मांगते हुए मिल जाए तो उनको यह फोटो दिखा कर जरूर पूछना के आखिर दो महीने में ऐसा क्या हुआ कि कि आप विधायक बने चल दिए."