Mithun Sankranti 2023: सूर्यदेव को खुश करने मिथुन संक्रांति पर नोट कर लें पुण्य काल, दान करने से चमकेगा आपका भाग्य - संक्रांति पर्व पर पवित्र स्नान
Mithun sankranti 2023: जब सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं तो चक्र की सभी राशियों के नक्षत्र बदल जाते हैं. इस खास मौके का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इसलिए विशेष पूजा अर्चना के साथ मिथुन राशि में सूर्य के गोचर को मिथुन संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस विशेष पर्व के महत्व और पूजन के बारे में...
मिथुन संक्रांति 2023
By
Published : Jun 15, 2023, 7:42 AM IST
Mithun sankranti 2023:सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मिथुन संक्रांति का त्योहार पारंपरिक और महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. इसे महत्वपूर्ण इसलिए माना जाता है क्योंकि जब सूर्य बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करते हैं तो जगत में परिवर्तन दिखना प्रारंभ होता है. मौसम में बदलाव हो कर ग्रीष्म से वर्षाकाल लग जाता है. राशियों पर भी इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव भी पड़ते हैं. इसीलिए मिथुन संक्रांति पर सूर्य देव का पूजन महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष पूजा के लिए मिथुन संक्रांति पुण्य काल मुहूर्त 15 जून को शाम 06:29 बजे से 07:20 बजे तक रहेगा.
संक्रांति पर्व पर करना चाहिए पवित्र स्नान: ज्योतिष से इतर धार्मिक रूप से भी मिथुन संक्रांति पर सूर्य के पूजन की परंपरा है. उनके साथ ही इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की भी पूजा की जाती है. चूंकि इस पर्व को संक्रांति के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. इस दान को पुण्य का कारक माना जाता है. मिथुन संक्रांति के अवसर पर सूर्य देव की कृपा पाने के लिए भक्तों को पवित्र नदियों और पवित्र स्थानों पर स्नान करने से सूर्य देव की विशेष कृपा मिलती है.
मिथुन संक्रांति पर किस राशि को क्या दान करना चाहिए
मेष- इस राशि के जातकों को मिथुन संक्रांति के अवसर पर गुढ़, घी और लड्डू का दान करना चाहिए.
वृषभ-इस राशि के जातकों को श्वेत यानी सफेद वस्तु जैसे दूध या दूध से बने पदार्थ, मिठाई, चावल, गेहूं, सफेद कपड़ा दान करना चाहिए.
मिथुन- सूर्य का आशीर्वाद लेने के लिए मिथुन संक्रांति पर इस राशि के जातक सरसों का तेल, फल, बेसन और हलवे का दान कर सकते हैं.
कर्क-इस राशि के जातकों को चाँदी और सफेद रंग के खाद्य पदार्थ जैसे डेयरी प्रॉडक्ट्स, दूध, दही, मिठाई आदि और चावल का दान करना चाहिए.
सिंह-आपके लिए लाल रंग के कपड़े, दाल या मसूर की दाल, गुड़, गेहूं आदि का दान करना शुभ रहेगा.
कन्या-कन्या राशि वाले जातक इस दिन बेल का फल, कद्दू और गौवंश के लिए ताजा हरा चारा दान करें.
तुला-इस दिन तुला राशि के जातकों को सूती कपड़ा, चावल और फलों का दान करना चाहिए.
वृश्चिक-वृश्चिक राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर मंदिर में शुद्ध घी, लाल चंदन, लाल रंग के फूलों का दान कर सकते हैं.
धनु-इस राशि के जातकों को पीली धातु यानी स्वर्ण (सोना) या पीतल, तांबे का दान करना चाहिए.
मकर-इस राशि वाले जातक मिथुन संक्रांति पर हरे रंग के खाद्य पदार्थ जैसे पालक या मूंग की दाल और हरे रंग के वस्त्र भी दान कर सकते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि वाले इस दिन नीले रंग के कपड़े, भोजन, पुराने जूते और दूसरी जरूरी वस्तुओं का दान कर सकते हैं.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए मिथुन संक्रांति पर पीले रंग की मिठाई, पीले वस्त्र, पीले धातु के बर्तन, हरी या पीले रंग की चूड़ियां आदि दान करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर हैं. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.