भिंड।सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भिंड के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह भोपाल रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर जांच की बात कही.वहीं मंत्री ने बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को भी आड़े हाथों लिया.
भोपाल हादसा: मंत्री गोविंद सिंह का बयान, बीजेपी के शासनकाल में बना था ब्रिज, कराएंगे जांच - भोपाल रेलवे स्टेशन हादसा
भोपाल रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर मंत्री गोविंद सिंह ने जांच की बात कही है. मंत्री ने कहा बीजेपी के शासनकाल में बना था ब्रिज
भोपाल रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जिस वक्त ये ब्रिज बना था, उस वक्त प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. उस समय के ठेकेदारों ने ये ब्रिज बनवाया था. लिहाजा मामले की जांच करवाई जाएगी. वहीं प्रदेश में लगातार हो रहे तबादले पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि तबादले कराना हमारा अधिकार है.
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह ने कहा था कि मंदसौर किसान आंदोलन के वक्त हटाए गए अधिकारियों को सरकार अच्छे पद दे रही है. जिस पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कैसे चलानी है, ये हम तय करेंगे. वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यशपाल सिंह सिसोदिया को मैंने यह अधिकार दिया है कि आप सिर्फ सड़कों पर चप्पल चटकाते हुए घूमते रहिए. धरना प्रदर्शन करते रहिए. मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं था. इसलिए उन्हें यह काम मैंने सौंप दिया है.