भिंड।जहां एक ओर देश कोरोना से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भिंड में एक और भयावह बीमारी बर्ड फ्लू पैर पसार रही है. हालांकि भिंड जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मुस्तैदी से कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है, इसी संबंध में आज भोपाल से भिंड पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने जिला कलेक्टर और एसपी के साथ मिलकर अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें बर्ड फ्लू से जुड़ी तमाम जानकारियां और जिले की स्थिति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.
बर्ड फ्लू की दस्तक
कोरोना के साथ ही अब भिंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. भोपाल से आई डॉक्टर्स की टीम ने भिंड जिला कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों के साथ बैठक ली, जिसमें भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ डॉक्टर को बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई, साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए मरे हुए पक्षियों को डिस्पोज किया जा रहा है , ऐसे एरिया को सेनिटाइजेशन के साथ नो कांटेक्ट एरिया बनाकर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. ताकि लोग उस जगह न पहुंचे और उन्हें इंफेक्शन का खतरा ना हो.