भिंड।मध्यप्रदेश में मतदान के साथ ही आज उन तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में क़ैद हो जाएगी जो चुनाव में अपनी तक़दीर आज़माने निकले हैं. इस विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ और केंद्र से चुनाव में उतरे मंत्री-सांसदों के साथ इस बार नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की साख भी दांव पर लगी है. बीजेपी ने भी 33 साल से डॉक्टर साहब की रियासत को छीनने के लिए बिसात बिछाई. प्रत्याशी से लेकर नेतृत्व तक पार्टी के दिग्गजों का यहां जमावड़ा लगा रहा. लेकिन नेता प्रतिपक्ष बिना स्टार प्रचारक अपना चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी ने उतारा युवा चेहरा :एक और जहां कांग्रेस ने हर बार की तरह ही इस बार भी लहार विधानसभा सीट से डॉ.गोविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जो 1990 में पहली बार विधायक चुने गए थे और इसके बाद हर बार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ही चुने गये. ऐसे में गोविंद का क़िला ढहाने के लिए बीजेपी ने इस बार युवा चेहरा अम्बरीश शर्मा पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है. अम्बरीश शर्मा ने डॉ. गोविंद सिंह के ख़िलाफ़ 2018 में बसपा से हुंकार भरी थी. उन्हें 31361 वोट हासिल हुए थे. ऐसे में उनके जनसमर्थन को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारा.